संकट की घड़ी में संजीवनी का कार्य करता है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना : शाखा प्रबंधक
सुपौल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) कम आमदनी वाले परिवार के लिए बड़ा सहारा है. मात्र 432 रुपए की बीमा कराने पर दुर्घटना होने की स्थिति में पीड़ित के परिजनों को 02 लाख रुपए बीमा राशि का लाभ मिल रहा है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एकमा शाखा में सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के बीमा धारक को यह लाभ दिया गया.
जानकारी अनुसार एकमा निवासी पवन कुमार की मां लीला देवी एकमा सेंट्रल बैंक की खाताधारक थी. उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ले रखा था. पिछले दिनों उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद उनके बेटा पवन कुमार को बीमा की राशि 02 लाख रुपए का सांकेतिक चेक शाखा की तरफ से दिया गया. बैंक प्रबंधक मनु महर्षि, सहायक मैनेजर चिंटू कुमार यादव और ग्राहक सर्विस एसोसिएट प्रभाकर रंजन ने पवन को बीमा की राशि का चेक सौंपा. शाखा प्रबंधक मनु महर्षि ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत 10 से 50 वर्ष के कोई व्यक्ति बैंक में मात्र 432 रुपए के सालाना प्रीमियम से दो लाख तक का जीवन बीमा ले सकता हैं. उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है. दरअसल परिवार में किसी व्यक्ति की दुर्घटना या अन्य किसी कारण से मौत की स्थिति में आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ता है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कम आमदनी वाले परिवार को बीमा के माध्यम से राहत के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए प्रयास करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है