Crime News . बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के धनौजा चौक के पास बसबरिया उच्चैठ मुख्य सड़क पर बीते सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को घर से बुलाकर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के धनौजा गांव निवासी साहेब झा के पुत्र हरिमोहन झा (50) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक दिन में अपनी स्वास्थ्य जांच के लिये दरभंगा गया था. जहां से शाम के करीब 6 से 7 बजे के आस पास वह घर लौटे. इसके करीब तीन घंटा बाद बाद वह फ्रेश होकर चौक की ओर निकले और पड़ोस के विनय चंद्र पाठक के घर पास पहुंचे. यहां पर विनय चंद्र पाठक व उसी गांव के बाले झा आपस में बातचीत कर रहे थे. जहां मृतक पहुंचकर विनय चंद्र पाठक से तंबाकू मांगा. बातचीत में लगे उक्त दोनों ने बैठने की बात कही तो मृतक ने कहा कि एक आदमी चौक पर बुला रहा है, बस मिलकर आता हूं और विदा हो गये. मृतक जैसे ही चौक पर पहुंचा तो पहले से मौजूद अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. लोगों की माने तो अपराधियों ने मृतक पर तीन राउंड फायरिंग की. जिससे एक गोली बायें कंधे, दूसरी गोली कलेजा के बायें भाग में और तीसरी गोली पेट में जा लगी. गोली मारने के बाद अपराधी घटना स्थल से भाग निकले. घटना के कुछ देर बाद उसी गांव के कुणाल मिश्र उस रास्ते से गुजर रहे थे, जिन्होंने मृतक को खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा तो उसने अपने चाचा पैक्स अध्यक्ष प्रभू नारायण मिश्र को घटना की सूचना दी. इसके बाद पैक्स अध्यक्ष ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद मृतक के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण भी घटना स्थल पर जुट गये. उसी भीड़ में किसी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी गई. वहीं ग्रामीणों ने उसे एम्बुलेंस से बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच में जुट गई. जहां से पुलिस ने तीन खोखे और मृतक के मोबाइल बरामद किये. उसके बाद पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ निशिकांत भारती अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये. उन्होंने कहा कि घटना की जांच और उद्भेदन के लिये एसआइटी गठित कर दी गई है. विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही कांड का खुलासा कर लिया जायेगा. मंगलवार को एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर छानबीन की और कई नमूने संग्रह अपने साथ ले गई. मंगलवार की ही दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव धनौजा गांव पहुंचा. जहां परिजन एक बार फिर से दहाड़े मारकर रोने विलखने लगे.. मृतक पेटी कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर सड़क निर्माण आदि का ठेकेदारी करने का काम करता था. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी रंजना झा समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है