Darbhanga News: दरभंगा. जिले में वर्चस्व की लड़ाई बड़ी घटना का कारण बन सकती है. सोमवार की रात केवटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक पर हुई घटना इसी का परिणाम बताया जा रहा है. जख्मी रंजीत सदर थाना क्षेत्र का निवासी है. स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम के दौरान रंजीत का काकरघटी के एक व्यक्ति से विवाद हुआ था. रंजीत के भाई मनोज के अनुसार पंकज नाम के व्यक्ति से उसका झंझट हो गया था. दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसके कुछ दिन बाद दशहरा के प्रथम पूजा के दिन दूसरे पक्ष के लोग रंजीत के घर पहुंच गये. वहां भी मारपीट व पत्थरबाजी हुई. फायरिंग की बात भी कही जा रही है. सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची थी. किसी ओर से आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि मनोज के भाई का कहना है कि वहां से चार गोली का खोखा पुलिस उठाकर ले गयी थी. उधर, सदर थाना की पुलिस खोखा बरामद होने से इंकार कर रही है.
रंजीत का डीएमसीएच में चल रहा इलाज
इधर, रंजीत का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. पुलिस गोली लगने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है. केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार का कहना है कि बयान लिया जा रहा है. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि एक दिन पूर्व गंभीर अवस्था में रंजीत को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसके भाई मनोज कुमार का कहना है कि रंजीत के पैर में गोली लगी है. उनका कहना है कि केवटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक के पास उनके भाई के पैर में गोली मार दी गयी है. सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि
गोली लगने की पुष्टि चिकित्सक नहीं कर रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है