सोमवार की देर रात और मंगलवार को गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड और ग्रामीण इलाकों के 700 से अधिक लोग झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हो गये. सभी को पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने अपने आवास सहित विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल कराया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रही है. लेकिन हेमंत सरकार ने सभी योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है. इस कारण गरीबों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है. जल जीवन मिशन योजना में 5000 करोड़ से भी अधिक का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान एक वर्ग विशेष के आपराधिक छवि वाले लोगों को पैरवी के बल पर रायफल और पिस्टल का लाइसेंस दिलाया है. गढ़वा सहित पूरे झारखंड में भाजपा और एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. सरकार बनने के साथ ही आपराधिक छविवाले लोगों के हथियार का लाइसेंस तत्काल रद्द कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी झामुमो कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. आदर्श आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. भाजपा कार्यकर्ता जब चुनाव आयोग के सी विजिल एप पर शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पदाधिकारी छापेमारी करने से पहले झामुमो कार्यकर्ताओं को सूचित कर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान गढ़वा के लोग अपना स्वाभिमान जगाकर अतंरात्मा की आवाज पर वोट दें. भाजपा में शामिल होने वाले : भाजपा में शामिल होनेवाले लोगों में प्रमुख रूप से कल्यापुर निवासी सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, छोटू चंद्रवंशी, अमित कुमार, रौशन कुमार, राजा कुमार, चंद्रमणि चंद्रवंशी, आदित्या पासवान, श्याम पासवान, रसीद अंसारी, अरविंद कुमार चौबे व गढ़वा शहरी क्षेत्र के लव कांस्कार सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है