रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव में 16 से 24 अक्तूबर तक आयोजित खेलो झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीयकृत प्लस टू शाहीदेव उच्च विद्यालय, खरौंधा के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इनमें से प्रिंस कुमार शर्मा ने शॉटपुट में गोल्ड मेडल प्राप्त करने मेें सफलता पायी है. साथ ही 400 मीटर की रिले रेस प्रतियोगिता में सुभाष कुमार एवं शैलेश कुमार ने दूसरा स्थान लाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के साथ–साथ खरौंधा गांव एवं पूरा गढ़वा जिला का नाम रोशन हुआ है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो सलमान राईन ने विशेष रुप से बधाई देते हुए खिलाड़ियों को ऐसे ही निरंतर आगे बढ़ते रहने का हौसला दिया. वहीं के शिक्षक कमलेश चौधरी, अरविंद दीक्षित, नीरज कुमार, अरविंद दूबे, गोविंद दास, शशिकांत कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुरली प्रसाद व सदस्यों ने भी खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है. इधर इस संबंध में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक राजेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि प्रिंस कुमार शर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए होगा और वह झारखंड एथलेटिक्स टीम का हिस्सा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है