बरौनी. फुलवड़िया थाना में सोमवार की देर शाम साढ़े नौ बजे पत्नी ने पति उमेश चौधरी की गुमशुदगी की रपट लिखायी. पत्नी की गुमशुदगी का आवेदन के बाद फुलवड़िया पुलिस युवक की तलाश में जुट गयी. वहीं सोमवार की देर रात एक बजे के आसपास जीआरपी थाना पुलिस को दुलरूआ धाम पोखर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के मौत की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त जानकारी के आलोक में जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर लगभग देर रात लगभग 01 बजे एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया. उसकी पहचान मृतक की पत्नी और परिजन ने बलिया निवासी लगभग 28 वर्षीय उमेश चौधरी के रूप में की है. घटना के बाद मृतक के पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेहोश हो रही थी. मृतक के पत्नी ने पति के दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में बरौनी जीआरपी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के बड़े भाई ने घटना के संबंध में जीआरपी थाना में आवेदन दिया है. जीआरपी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं फुलवड़िया थाना एसआई कामेश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम महिला ने पति के गुमशुदगी के मामले में आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल की जा रही थी कि गुमशुदा युवक के ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो जाने की सूचना मिली. वहीं जानकारों के मुताबिक गुमशुदगी मामले में देर रात एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए फुलवड़िया थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है और इसी बीच गायब युवक की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली. वहीं जानकारों के मुताबिक मृतक युवक शाम लगभग साढ़े पांच बजे अपने किराये का मकान फुलवड़िया थानाक्षेत्र निपनियां एनसीसी कैम्प के पास से जहां वह डेढ़ महीना पहले रहने आई ही थी, अपने घर से खाना पकाने वाला घरेलू गैस भराने व दोस्त के यहां से मोटरसाइकिल लाने की बात कहकर निकला था और देर शाम तक घर नहीं लौटा. पत्नी पति के मोबाइल पर बार बार फोन कर रही थी, लेकिन उसकी पति से बात नहीं हुई और उसके दोस्त ने फोन उठाकर कहा वह गैस भराने गया है मोबाइल चार्ज में लगाकर. कारण जो भी हो फिलवक्त बरौनी विद्युत विभाग में अनुबंध पर मानव बल के पद पर कार्यरत 28 वर्षीय उमेश चौधरी की मौत किस कारण, कैसे हुई यह पहेली बनी हुई है जो गहन जांच कर कार्यवाई का विषय है. मृतक अपने पीछे पत्नी और एक मासूम बच्चा छोड़ गया है. वहीं बरौनी विद्युत विभाग एक्सक्यूटिव रंजन कुमार ने बताया कि मृतक युवक अनुबंध पर मानव बल के पद पर कार्यरत था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है