बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के चामूवन गांव में मगलवार की सुबह एक दो वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बालक की पहचान रानी तीन पंचायत के चामूवन गांव वार्ड संख्या 12 निवासी पुनीत कुमार का 2 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह उक्त बच्चा दरवाजे के समीप खेल रहा था. खेलते खेलते दरवाजे के समीप बने गड्ढे में जा गिरा, जिसे कोई नहीं देख सका. काफी देर तक बच्चो को ना देख परिजन इधर उधर खोजना शुरू कर दिया. इसी दौरान परिजन की नजर घर के समीप गड्ढे में पड़ी. गढ़्ढे में नजर पड़ते ही परिजन के मुख से चिख चित्कार निकलने लगा. गढ़्ढे में बच्चे का शव तैर रहा था. वही चिख चित्कार सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गढ्ढे से बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला गया.बच्चे के मौत के बाद घर समेत मुहल्ले में मातम का माहौल छा गया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. वही परिजनों को रोते बिलखते देख मौके पर प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता,पूर्व उप प्रमुख सुशील कुमार उर्फ़ मल्ली राय आदि लोगो ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. ग्रामीणों ने बताया की मृतक बालक तीन भाई बहन में सबसे छोटा भाई था. बड़ी बहन 10 वर्षीय आरूषी कुमारी व 4 वर्षीय भाई सनी कुमार के साथ रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है