थावे. थावे थाने की पैठानपट्टी पंचायत के चाइ टोला में 19 अक्तूबर की रात गोली मारकर की गयी ठेकेदार छोटे आलम की हत्या में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या के मामले में जगमलवा पंचायत के मुखिया सिबली नोमनी और उनके दो बेटे वसीम नोमानी और सैफुल्लाह नोमानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, मुखिया के तीसरे बेटे और मुख्य आरोपित आसदुल्ला नोमानी उर्फ टाइगर नोमानी फरार है. मुखिया और उनके दो बेटों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस ने इन तीनों अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर कांड के मुख्य आरोपित आसदुल्ला नोमानी उर्फ टाइगर नोमानी पुलिस के तमाम दबाव के बाद भी सरेंडर नहीं कर सका. फरार आसदुल्ला नोमानी उर्फ टाइगर नोमानी पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकता है, क्योंकि उसपर पहले से हत्या और उचकागांव तथा थावे थाने की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, ठेकेदार छोटे आलम की हत्या के मामले में उनकी पत्नी शबाना खातून के बयान पर जगमलवा पंचायत के मुखिया सिबली नोमानी, उनके पुत्र आसदुल्ला नोमानी उर्फ़ टाइगर नोमानी, वसीम नोमानी, सैफुल्लाह नोमानी और फरमान अली के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी की गयी थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों के आक्रोश के बाद कार्रवाई करते हुए जगमलवा पंचायत के मुखिया सिबली नोमानी और उनके दो पुत्र वसीम नोमानी और सैफुल्लाह नोमानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या से इलाके में बढ़ गया है तनाव पैठानपट्टी पंचायत के चाइ टोला में ठेकेदार छोटे आलम की गोली मारकर हत्या किये जाने से इलाके में तनाव का माहौल है. मुखिया के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि मुखिया और उनके पूरे परिवार को एफआइआर में साजिश के तहत फंसाया गया है, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुखिया के कहने पर उसके बेटे टाइगर ने गोली चलायी और छोटे आलम की हत्या कर दी. हत्या के बाद मुखिया और उनके दोनों बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया और टाइगर को सरेंडर करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन बाद में पीड़ित परिवार और ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किये जाने और एफआइआर में सभी का नाम सामने आने के बाद पुलिस को जेल भेजना पड़ा. वहीं जगमलवा पंचायत के गिरफ्तार मुखिया सिबली नोमनी का पुत्र और हत्या में फरार मुख्य आरोपित आसदुल्ला नोमानी उर्फ टाइगर नोमानी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. टाइगर एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है और उस पर पहले से कई संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं. लोगों की मानें, तो अपने गुर्गों के साथ टाइगर इलाके में अवैध हथियार लेकर घूमता था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाती थी. इलाके में लोग भी उसके डर से पुलिस को शिकायत नहीं कर पाते थे. अब दूसरी बार हत्या के आरोप में नाम आने के बाद टाइगर फरार है और पिता व भाइयों की गिरफ्तारी के बाद बार-बार लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है