बोकारो, डीआइजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार की देर रात झारखंड-बंगाल बाॅर्डर के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट (पुरुलिया – बोकारो) के साथ पिंड्राजोरा, बरमसिया ओपी मुर्गातल, चंदनकियारी, भोजूडीह स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. श्री झा ने कहा कि चुनाव में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी सजग रहें. अपने कर्तव्य को ईमानदारी के साथ पूरा करें. आपकी ईमानदारी से किये गये कार्य में ही देश का विकास छिपा है. सजगता के साथ हर आने-जानेवाले वाहन की जांच करें. किसी भी तरह की संदेही वस्तु, शराब या नकदी मिलने पर सजगता के साथ वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए कार्रवाई करें. श्री झा ने कहा कि जांच अभियान में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतें. ध्यान रखें कि एक छोटी सी चूक परेशानी का कारण बन सकती है. इससे पूर्व श्री झा ने निरीक्षण के दौरान आनेवाले वाले वाहनों का लेखा जोखा रखनेवाली पुस्तिका का अवलोकन किया. तैनात टीम को विशेष दिशा-निर्देश भी दिया. बेहतर जांच अभियान चलाने के लिए डीआइजी श्री झा ने पिंड्राजोरा चेकपोस्ट टीम को सम्मानित किया. मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद थी.
एसपी ने पेटरवार चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
बोकारो, बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने पेटरवार थाना अंतर्गत स्टेटिक सर्विलांस टीम चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानो को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. कहा कि मुस्तैदी के साथ जांच अभियान चलाये. एक भी वाहन बिना जांच के आ-जा नहीं सकें. इसका पूरा ध्यान रखें. जांच के दौरान किसी भी तरह का दबाव नहीं ले. ना हीं किसी की अनुचित बात को मानें. परेशानी होने पर तुरंत संबंधित वरीय अधिकारी को सूचित करें. मौके पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है