13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइल्स शोरूम की सीलिंग तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी, मालिक ने दर्ज कराया केस

टाइल्स शोरूम की सीलिंग तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी, मालिक ने दर्ज कराया केस

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बौंसी रोड स्थित बाल्टी कारखाना के समीप आइडियल डिस्ट्रिब्यूर्स नामक टाइल्स शोरूम में सोमवार रात चोरों ने सीलिंग तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर शोरूम संचालक धीरज बाजोरिया ने मोजाहिदपुर थाना को आवेदन देकर इस संबंध में केस दर्ज करवाया है. मामले में करीब करीब दो लाख रुपये के नुकसान होने की बात बतायी गयी. संचालक धीरज बाजाेरिया ने बताया कि सोमवार रात शोरूम बंद करने के बाद वह मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे उसे दोबारा खोलने के लिए पहुंचे थे. दुकान खोलने पर उन्होंने देखा कि दुकान की सीलिंग सहित कैश काउंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. वहीं सीलिंग को तोड़ कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया और दुकान में सारे सामानों को बिखेर दिया. उन्होंने आकलन किया कि दुकान के काउंटर को तोड़कर चोरों ने उसमें रखी सारी रकम निकाल ली. साथ ही पूजा किये गये चांदी के सिक्कों की भी चोरी कर ली. नकद और चांदी के सिक्के कुल मिला कर करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के हैं. साथ ही चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर लिया. ताकि फुटेज में उनकी पहचान न हो सके. चोरी के साथ साथ क्षतिग्रस्त हुए उनके दुकान का आकलन करने पर दो लाख से भी अधिक नुकसान होने की बात बतायी गयी. जीरोमाइल व जोगसर थाना में बाइक चोरी का केस दर्ज जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रेशमनगर बहादुरपुर के रहने वाले लिंग्वा सेंटर कोचिंग के संचालक गणेश ओझा की बाइक उनकी कोचिंग के सामने से चोरी कर ली गयी. सोमवार को हुई चोरी के मामले में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार सुबह कोचिंग पहुंच कर उन्होंने बाइक कोचिंग के बाहर खड़ी की थी. चार घंटे बाद जब वह कोचिंग से बाहर निकले तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. इधर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी के रहने वाले मनीष कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर जीरोमाइल पुलिस ने उनकी बाइक चोरी का केस दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें