सुलतानगंज. मुरारका कॉलेज में इंडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने पहल शुरू कर दिया है. सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता से मंगलवार को पटना में मिलकर विधायक ने मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा. विधायक ने बताया कि खेल मंत्री से मिलकर मांग की गयी है. सुलतानगंज क्षेत्र में मुरारका महाविद्यालय तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का एक अंगीभूत इकाई है. ग्रामीण परिवेश के गरीब छात्र-छात्राएं कॉलेज में अध्ययन करते हैं. जिसमें दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं उच्च वर्ग के अधिकतर गरीब विद्यार्थी का पठन-पाठन होता है. कॉलेज में इंडोर स्टेडियम निर्माण से काफी सुविधा मिलेगी. विधायक ने कहा कि खेल मंत्री ने आश्वासन दिया है की पहल किया जायेगा. सर्वर डाउन रहने से कृषि इनपुट अपलोड करने में परेशानी कहलगांव. फसल क्षति के लिये जा रहे ऑनलाइन आवेदन का सर्वर डाउन रहने के कारण किसान काफी परेशान हैं. 21 अक्तूबर को 11 बजे से सर्वर डाउन है. जिसमें लिखा जा रहा है कि सर्वर अंडर मेंटेनेंस है. जिस कारण किसानों को काफी परेशानी हो रही है. मालूम हो कि डीबीटी पोर्टल पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही आवेदन होता है. इस बीच भी सर्वर काम नहीं करने के कारण कैफे में लोगों की भीड़ लगी रही. कहलगांव के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में भागलपुर जिला में सबसे ज्यादा फसल क्षति का आंकड़ा है. जिसके लिए अब तक 44997 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में दियारा विकास मंच के डॉ विनीत रंजन, सर्वोत्तम कुमार शर्मा, निखिल झा, सुनील सौरभ आदि ने सरकार से सर्वर ठीक करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है