Darbhanga News: दरभंगा. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को प्रदेश स्तरीय विद्यालय खो-खो बालक अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का उदघाटन समाज कल्याण विभाग मंत्री मदन सहनी, सदर एसडीओ विकास कुमार, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, खो- खो संघ के सचिव रमाशंकर चौधरी, एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष डॉ महताब आलम ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता 25 अक्तूबर तक होगी. पहले दिन खेले गये पुल ए के मैच में भागलपुर ने समस्तीपुर को 12-3 से, पूल बी में बांका ने मधेपुरा को 12-5 से व मुंगेर ने पटना को 10-7 से पराजित किया. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए स्टेडियम में दो मैदान का निर्माण किया गया है.
मंत्री मदन सहनी ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
मंत्री मदन सहनी ने प्रतियोगिता का आयोजन दरभंगा में किए जाने को लेकर खेल विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. खिलाड़ी, दल प्रभारी, कोच व तकनीकी पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया. खिलाड़ियों के बल पर प्रदेश को गौरवान्वित करने की बात कही. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने अतिथियों का स्वागत किया. मार्च पास्ट का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार व देवनंदन झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है