16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान से बिहार में 24 से 26 तक बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 24 से 26 अक्तूबर के बीच प्रदेश के समूचे पूर्वी भाग और दक्षिण बिहार के झारखंड से सटे क्षेत्र में मौसम खराब हो सकता है.

तेज गति से हवा चलने की भी संभावना संवाददाता, पटना बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 24 से 26 अक्तूबर के बीच प्रदेश के समूचे पूर्वी भाग और दक्षिण बिहार के झारखंड से सटे क्षेत्र में मौसम खराब हो सकता है. खासतौर पर तेज गति की हवा के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आइएमडी के अनुसार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में जबरदस्त मेघ गर्जना के साथ वज्रपात की आशंका है. हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इन सब मौसमी दशाओं के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और राज्य के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. हालांकि पटना और आसपास के क्षेत्रों के हल्के बादल छाये रह सकते हैं. मगर, बारिश की संभावना नहीं बन रही है. आइएमडी पटना ने बतायी गयी समयावधि के दौरान खासतौर पर वज्रपात को लेकर राज्य के लोगों को सतर्क किया है. आइएमडी के अनुसार 22 अक्तूबर की सुबह साढ़े आठ बजे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र में डिप्रेशन बना हुआ है. दरअसल, हवा में अशांति और अस्थिरता को डिप्रेशन कहा जाता है. यह डिप्रेशन आगे बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. यह स्थिति 24 अक्तूबर को संभावित है. तूफान के कारण कई ट्रेनें रद्द पटना . ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. 24 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी सं 03230 पटना-पुरी स्पेशल, गाड़ी सं 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस, गाड़ी सं 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, गाड़ी सं 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, गाड़ी सं 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, गाड़ी सं 15227 एसएमभीबी बेंगलूरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, गाड़ी सं 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, 26 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी सं 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस, 23 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी सं 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी और गाड़ी सं 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 25 अक्तूबर को खुलने वाली गाड़ी सं 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली तेजस राजधानी और गाड़ी सं 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस रद्द की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें