संवाददाता, पटना राज्य के निबंधन कार्यालयों में चरणवार तरीके से इ-निबंधन सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया जारी है. अभी तक 16 निबंधन कार्यालयों में यह सुविधा थी. 15 और नये कार्यालयों में इ-निबंधन की सुविधा शुरू कर दी गयी है. 28 अक्टूबर तक 85 निबंधन कार्यालयों में इ-निबंधन की सुविधा शुरू करने का लक्ष्य है. वहीं अगले माह नवंबर से सभी 136 निबंधन कार्यालयों में इ-निबंधन की सुविधा शुरू हो जायेगी. नये इ-निबंधन साफ्टवेयर में आमजन को घर बैठे आनलाइन रजिस्ट्री के आवेदन की सुविधा मिलेगी. नये साफ्टवेयर में लोगों को भूमि की श्रेणी और उस पर देय शुल्क की जानकारी स्वयं मिलेगी. संपत्ति बेचने वाले का आधार प्रमाणीकरण भी सुनिश्चित होगा. नई व्यवस्था में खरीद-बिक्री से संबंधित व्यक्ति को मात्र एक बार फोटो, फिंगर प्रिंट तथा एकरारनामा के लिए ही निबंधन कार्यालय आना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है