राकेश वर्मा, बेरमो : वर्ष 2005 एवं 2009 के विधानसभा चुनाव में बेरमो में भाजपा व कांग्रेस की ओर से दिग्गज नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. 2005 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह (अब स्वर्गीय) के लिए ढोरी मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. भीड़ से उत्साहित सोनिया गांधी ने सभा के बाद पूरे मैदान में पैदल घूमकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया था. उनके साथ कांग्रेस नेत्री अंबिका सोनी भी थीं. जिस समय ढोरी मैदान में सोनिया गांधी सभा को संबोधित कर रही थीं, उसी समय मात्र एक किमी दूर करगली फुटबॉल मैदान में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. दोनों सभाओं में नेताओं को देखने-सुनने के लिए काफी भीड़ थी. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल से काफी कम मतों के अंतर से हार गये थे. इसके बाद 2009 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगली फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करगली फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से भाजपा प्रत्याशी हार गये थे.
वर्ष 2014 के चुनाव में कई स्टार प्रचारकों की हुई थी सभा
2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने करगली फुटबॉल मैदान में और तत्कालीन कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने दुगदा में चुनावी सभा की थी. इसी चुनाव में जैनामोड़ में सीने स्टार हेमा मालिनी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करगली मैदान, संडे बाजार में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह व अरुण जेटली ने चुनावी सभा को संबोधित किया था. कथारा व जैनामोड़ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आये थे. इस चुनाव में श्री बाटुल ने जीत दर्ज की थी.
लालू यादव ने लोगों को खूब हंसाया था
वर्ष 2009 के चुनाव में बेरमो के सीपीआइ प्रत्याशी आफताब आलम खान के समर्थन में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने करगली फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने अपने गंवई अंदाज से लोगों को खूब हंसाया था. मंच पर ही पानी का बोतल मंगा कर पैर धोना तथा खैनी मांग कर खाने के अंदाज के अलावा भाषण से उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया था. इस चुनाव में सीपीआइ प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है