GIRIDIH NEWS : डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को इंटर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेशन मीट का आयोजन किया गया. बैठक में बाघमारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी और बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल हुए. इन दौरान चेकनाका का क्रियान्वयन, 126, 127, 128, 129 आरडब्ल्यू 170 एंड 135 बीएनएसएस के तहत की जाने वाली कार्रवाई, वैसे वांछित अपराधी, जो एक दूसरे जिले में अनुमंडल क्षेत्र में अपराध करते हैं और दूसरे अनुमंडल क्षेत्र में जाकर रहते हैं, उनकी सूची आपस में शेयर करने, अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध खनिज संपदा आर्थिक अपराध, मुफ्त में बांटी जाने वाले सामग्री, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, नक्सलवाद एवं नक्सली के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई, अधिक से अधिक वारंट कुर्की आदि का निष्पादन करने, जीटी रोड के माध्यम से किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी को रोकने, सीसीए एवं थाना हाजिरी पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर आर्म्स वेरिफिकेशन और कैंसिलेशन पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है