22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के बयान पर आक्रोश, फूंका पुतला

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अपने संबोधन में सांसद के विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को अलग-अलग संगठनों ने सांसद का पुतला फूंका.

अररिया.हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अपने संबोधन में सांसद के विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को अलग-अलग संगठनों ने सांसद का पुतला फूंका. जिला कांग्रेस कमेटी, अररिया का मुद्दा व एआइएमआइएम ने चांदनी चौक पर अलग-अलग समय पर पहुंचकर अररिया सांसद प्रदीप सिंह का पुतला फूंका व उनके खिलाफ नारेबाजी की. जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर, अररिया मुद्दा के संयोजक फैसल जावेद यासीन व एआइएमआइएम के जिला अध्यक्ष राशिद अनवर ने कहा कि सासंद का पद एक गरिमामयी पद होता है. उनको इस तरह के भड़काउ भाषा के इस्तेमाल नहीं करना चाहिये क्योंकि जीतने के बाद वह सभी जिलेवासी के सांसद हैं. न कि सिर्फ एक वर्ग विशेष के सांसद है. जाकिर अनवर ने कहा कि सांसद पर प्राथमिकी दर्ज हो. उनकी गिरफ्तारी हो. अररिया ही नहीं पूरा सीमांचल गंगा जमुनी तहजीब का गवाह रहा है. यहां के हिंदू-मुस्लमान सब आपसी प्रेम व सद्भावना के साथ सदियों से रहते आ रहे हैं, जिसको वोट की गंदी राजनीति के कारण सांसद द्वारा बिगाड़ने की नापाक साजिश की जा रही है. अररिया की जनता मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है.

सांसद का भाषण निंदनीय : सरफराज

अररिया.अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह का भड़काऊ भाषण निश्चित रूप से निंदनीय है. एक सम्मानित जन प्रतिनिधि को इस तरह हिंदू-मुसलमान करना शोभा नहीं देता है. इस तरह के बयान से समाज में भेदभाव व नफरत का माहौल बनता है. उनके इस तरह के आपत्तिजनक भाषण से अररिया के मुस्लिम समाज के लोगों के अलावा यहां के अमन पसंद लोगों को काफी दुख पहुंचा है. वोट के लिये भड़काऊ भाषण देना कहीं से उचित नहीं है. पूर्व सांसद सरफराज आलम ने प्रशासन से मांग की है कि उसे इस तरह के गैर जिम्मेदाराना भाषण को संज्ञान में लेते हुए सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें