27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद की हत्या के इरादे से आया संदिग्ध धराया, हो रही पूछताछ

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आजाद नगर वार्ड संख्या 20 स्थित आवास पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे उनके निजी सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध को पकड़ा.

सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर नगर थाना की पुलिस को सौंपा मैं एक सच्चा जनसेवक हूं, मेरी हत्या की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी: सांसद अररिया.अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आजाद नगर वार्ड संख्या 20 स्थित आवास पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे उनके निजी सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध को पकड़ा. बताया गया कि हत्या के इरादे से बनगामा पंचायत के खैरुगंज से आये अब्दुल गफ्फार को सुरक्षाकर्मी ने जांच के लिए रुकने को कहा, तो अपराधी डर कर भागने लगा. संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा व उसकी कमर से लोड पिस्टल जब्त किया. सांसद ने घटना की सूचना तत्काल एसपी को देकर संदिग्ध अपराधी को नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर सांसद ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है, मैं एक सच्चा जनसेवक हूं, मेरी हत्या की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी. बतौर सांसद मैंने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया, ना हीं किसी समुदाय को टार्गेट किया है. जिला पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, जल्द ही पुलिस इसका उद्भेदन करेगी. बता दें कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान के बाद जिले की सियासत गरम हो गयी है. एक तरफ जहां कई पार्टी सांसद के बयान का विरोध कर रही है, तो वहीं मंगलवार की शाम सांसद से मिलने पहुंचे अब्दुल गफ्फार की कमर से पिस्टल बरामदगी के खबर मिलते हीं सांसद के आवास पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी के साथ भाजपा के कार्यकर्ता व शुभचिंतकों की भीड़ लग गयी. परशुराम सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अजय झा ने सांसद का कुशल क्षेम जाना व मीडिया को बताया कि अररिया में क्या खुद को हिंदू कहना शर्म की बात है. अगर हम हिंदू बोलेंगे तो कोई मार डालेगा, जिस प्रकार से अब्दुल गफ्फार ने सांसद को जान से मारने का प्रयास किया है वह निंदनीय है. जब सांसद को मारने की हिम्मत ये लोग दिखा सकते हैं तो ऐसे में यह लगता है कि सीमांचल में हिंदू महफूज नहीं है. सांसद हीं नहीं बल्कि सीमांचल में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भी सरकार को सोचना होगा. वहीं घटना को लेकर मो जुबेर, अभय सिंह, भास्कर ठाकुर, जनार्दन झा, संजय मिश्रा, अभीजीत झा, प्रदीप कुमार छोटू, बसमतिया सुशील कुमार उर्फ प्रेम सागर ने सांसद की सुरक्षा मजबूत करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. एसपी अमित रंजन ने कहा कि पूछताछ चल रही है, गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह जमीन विवाद के कारण अपनी हत्या के डर से हथियार रख कर चलता है. बरामद हथियार अवैध है, गिरफ्तारी आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें