संवाददाता, पटना आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच 24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन 03350/03349 का परिचालन किया जायेगा. इसका परिचालन गाड़ी सं. 12149/12150 दानापुर-पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जायेगा. जिसके कारण इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. गाड़ी सं. 03350 दानापुर-सहरसा स्पेशल 24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन दानापुर से 04.30 बजे खुलकर 04.50 बजे पाटलिपुत्र, 05.33 बजे सोनपुर, 05.45 बजे हाजीपुर, 08.55 बजे बरौनी, 09.23 बजे बेगूसराय, 10.20 बजे खगड़िया, 10.40 बजे मानसी, 11.10 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 13.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी सं. 03349 सहरसा-दानापुर स्पेशल 24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सहरसा से 15.45 बजे खुलकर 16.05 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 17.20 बजे मानसी, 17.32 बजे खगड़िया, 18.08 बजे बेगूसराय, 18.30 बजे बरौनी, 19.55 बजे हाजीपुर, 20.10 बजे सोनपुर एवं 21.05 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है