संवाददाता, पटना : पटना पुलिस ने घर में चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. चार महीने में एक दर्जन से अधिक घरों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें बख्तियारपुर के नया टोला का राजू कुमार पासवान, कदमकुआं का अविनाश रजक, नालंदा के चंडी का सन्नी मेहता, नालंदा के नूरसराय के गौतम कुमार व सूरज कुमार शामिल हैं. इनके पास से 118.498 ग्राम सोना, 991.4 ग्राम चांदी, आठ मोबाइल फोन, जमीन के दो सेल डीड, 44,100 रुपये और एक इ-रिक्शा को बरामद किया गया है. मंगलवार को सिटी एसपी पूर्वी शुभांकर मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि यह गिरोह कंकड़बाग, चित्रगुप्तनगर, पत्रकारनगर, रामकृष्णानगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की है. यह गिरोह संगठित तरीके घटना को देता था. सभी का काम अलग-अलग तरह से बांटा गया था. दो लोग दिन में अलग-अलग इलाकों में इ-रिक्शा से रेकी करते थे और रात में गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ चिह्नित घरों में चोरी करने के बाद फरार हो जाते थे.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
पूर्वी इलाके में लगातार चोरी की घटना को देखते हुए एसआइटी बनायी गया. इसके बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें बाइक का नंबर व चोरों का चेहरा दिखा. इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर गौरीचक इलाके से किराये के मकान में रह रहे राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिर इसकी निशानदेही पर अविनाश को कदमकुआं से गिरफ्तार कर लिया. अविनाश के पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए. दोनों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की ज्वेलरी नालंदा के नूरसराय के रहने वाले ज्वेलरी दुकानदार भाई गौतम और सूरज को बेचता है. इसके बाद पुलिस ने नालंदा से दो ज्वेलरी दुकानदारों और सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया.चोरी के सामान बेच कर सरगना ने खरीदी जमीन
मिली जानकारी के अनुसार चोरी के सामान को बेच कर गिरोह का सरगना राजकुमार और अविनाश ने जमीन खरीदी है. दोनों के पास से सेल डीड भी मिला है. यही नहीं, इसके अलावा अन्य कई सामान भी दोनों ने खरीदे हैं. पूछताछ में बताया कि चोरी करने के बाद उस थाना क्षेत्र को छोड़ दूसरे थाना क्षेत्र में चोरी करने चला जाता था. कुछ दिन बाद फिर वहां चोरी की प्लानिंग करता था. मिली जानकारी के अनुसार चोरी के अन्य सामान और किन-किन दुकानदारों को बेचे हैं, उसके बारे में बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है