Bihar News: मुंगेर जिले के असरगंज में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. घटना असरगंज प्रखंड के चोर गांव में हुई है जहां महिला की हत्या के बाद कोहराम मचा हुआ है. हत्या होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पड़ोसी से जमीन विवाद में हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच सैंपल इकट्ठे किए.हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
रात में महिला की गला रेतकर हत्या
बीती देर रात असरगंज प्रखंड के चोर गांव में जमीन के विवाद में एक 65 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मालूम हो कि कमलेश्वरी बिंद की65 वर्षीय जोगा देवी अपने घर में सोई हुई थी. देर रात घर में ही शौचालय करने निकली तो घात लगाए अपराधियों ने घर में घुसकर गला रेत कर हत्या कर उनकी हत्या कर दी और सीने पर गेहूं का बोरा रख कर शव को ढक दिया. जब महिला के साथ में सोई उसकी नतनी ने अपनी नानी को बगल में नहीं पाया तो अपने नाना को जगाया. लड़की के नाना अपनी पत्नी को घर में खोजने लगे. इस दौरान खून से लथपथ बरामदे पर अपनी पत्नी को उन्होंने पाया.
ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में चल रहा था बंगाल के साइबर फ्रॉड गिरोह का खेल, 17 लड़कियों समेत 21 ठग धराए
गेहूं के बोरे से ढक दिया शव…
महिला का शव गेहूं के बोरा से ढका हुआ मिला. वहीं दूसरे कमरे में सोया उनका पोता सूरज कुमार भी घर से निकल कर हल्ला करने लगा. घटना की सूचना पर अहले सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह, थाना अध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक दलबल के साथ घटनास्थल चोर गांव बिंद टोला पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
बोले पुलिस पदाधिकारी…
वहीं मृतक के पोता सूरज कुमार ने बताया कि मेरे पड़ोसी गिरोबिंद एवं सुनील बिंद से 5 डिसमिल जमीन के लिए विवाद चल रहा था. उन्हीं लोगों ने मेरी दादी की हत्या की है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि में जमीन के विवाद में महिला की गला रेत एवं हाथ का नस काट कर उनके भाई गिरो बिंद द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.