Bihar Weather: पटना. बंगाल में उठा चक्रवात डाना कल तक बिहार पहुंच जायेगा. तेज हवा जहां बिहार में ठंड बढ़ायेगी, वहीं रिमझिम बारिश हवा की सेहत को ठीक करेगी. कल के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर बिहार में देखने को मिल सकता है. इस तूफान की वजह से बिहार के कई जिलों में बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान 20 से 40 किलोमीटर या उससे अधिक की रफ्तार में हवा भी चल सकती हैं. चिकित्सकों ने लोगों को ऐसे मौसम में वायरल बुखार से सतर्क रहने के लिए कहा है.
चक्रवात करायेगा लोगों को ठंड का एहसास
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस चक्रवात का सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार में देखने को मिल सकता है. हल्की बारिश और तेज हवाओं की वजह से लोगों को ठंड का एहसास होगा. बिहार के दक्षिण-मध्य और पूर्वी भाग के कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ गरज और छीटें भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी पूर्वी भाग और पश्चिमी मध्य भाग के आसपास इस चक्रवातीय तूफान का परिसंचरण बना हुआ है. हालांकि, इसका झुकाव दक्षिण-पश्चिम की ओर है. इसलिए बिहार में इसका असर दिख सकता है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
तेज हवा और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर को दक्षिण भाग के जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होनेकी संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सेहवा भी चलेगी. वहीं 25 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होनेकी संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी, जबकि 26 अक्टूबर को दक्षिण एवं उत्तर-पूर्व भाग के जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश होनेकी संभावना है.