23 अक्टूबर- फोटो-9- अंचल कार्यालय का निरीक्षण करतीं अपर समाहर्ता. चौसा. बुधवार को अपर समाहर्ता बक्सर, कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा अंचल कार्यालय चौसा का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रधान लिपिक विनोद कुमार सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर विजय कुमार, अंचल अमीन संतोष कुमार, तीन राजस्व कर्मचारी राजू रंजन प्रसाद, श्रीकांत एवं आरती कुमारी एवं राजस्व अधिकारी चौसा अनुपस्थित पाए गए. सभी अनुपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारी से कारण पृच्छा करते हुए एक दिन का वेतन/मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया. बुधवार की सुबह 10.30 बजे अचानक चौसा अंचल कार्यालय पहुंची अपर समाहर्ता द्वारा किए गए निरीक्षण के क्रम में ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, अभियान बसेरा 2, ई मापी, एलपीसी निर्गमन इत्यादि में अंचल चौसा की प्रगति काफी असंतोषजनक पाया गया. निदेशित किया गया कि आम नागरिकों के कार्यों में प्रगति प्राप्त करें. यदि कर्मियों के प्रवृति में सुधार नहीं होता है तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए सेवा/संविदा समाप्ति की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि चौसा अंचल कार्यालय में कर्मियों व पदाधिकारियों के नियमित नही आने के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि इस समय भूमि सर्वेक्षण से जुड़े अधिकतर मामले आ रहे. परंतु काम नहीं होने के चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है