15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 3- बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी ने लगाया कोर्ट, पैक्स मतदाताओं की सुनीं समस्याएंसहकारिता नियमावली 717 एवं 1633 के तहत होगी कार्रवाई

बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी ने लगाया

23 अक्टूबर-फोटो-2- पैक्स मतदाताओं की समस्या सुनते बीडीओ. राजपुर. प्रखंड मुख्यालय में पैक्स निर्वाचन से संबंधित दावा आपत्ति किए गए आवेदनों पर विचार के लिए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने कोर्ट लगाया. जिसमें पंचायतवार आवेदन जमा करने वाले पैक्स मतदाता की समस्याओं का दावा आपत्ति से संबंधित मामलों की सुनवाई पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के समक्ष सुनी गई.बारी-बारी से सबकी समस्या सुनी गई.इससे पूर्व 22 अक्टूबर तक लिए गए दावा आपत्ति के अनुसार अकबरपुर, खीरी, सिकठी, खरहना एवं कुछ अन्य पंचायत से लगभग 215 लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया था. जिसमें खीरी पंचायत से मनोज कुमार सिंह,विमलेश कुमार सिंह ने दिए आवेदन में बताया था कि समिति के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाकर इन्हें निष्कासित किया गया है. जिस पर सुनवाई के दौरान पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर राय से अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया. जिस पर इन्होंने अपना पक्ष रखते हुए सहकारिता विभाग के नियम के अनुकूल कार्रवाई करने की बात कहा. फिर भी इनके द्वारा कोई पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. सिकठी पंचायत में हो रही सुनवाई में व्यापक पैमाने पर हुई धांधली का खुलासा भी हो गया. इस पंचायत के आपत्ति कर्ता वेद प्रकाश सिंह, राजीव रंजन सिंह सहित आठ लोगों ने दिए आवेदन में बताया कि 27 एक के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए उनके नाम को विलोपित कर दिया गया है. जो सदस्य रहते हुए भी मतदान नहीं करेंगे. इस पर पैक्स अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुए नियम के अनुकूल कार्रवाई करने का बात कहा. राजीव रंजन सिंह ने इनकी बातों का करारा जवाब देते हुए साक्ष्य प्रस्तुत कर कहा कि मतदाता सूची के क्रम संख्या 2133 पर इस पंचायत में अभिषेक सिंह की पत्नी प्रीति सिंह का नाम दर्ज कर दिया गया है. जबकि हैरत की बात है कि अभिषेक सिंह की शादी अभी मार्च 2025 में होने वाली है. अकबरपुर पंचायत से भी दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों के मामले पर सुनवाई की गयी. जिस पर अध्यक्ष उमेश राय ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नियम के अनुकूल कार्रवाई हुई है. इसके अलावा खरहना ,दुल्फा, देवढिया एवं अन्य पैक्स से पहुंचे अध्यक्ष एवं प्रबंधकों ने भी अपनी बात को रखा. जिसे कलम बद्ध करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया गया. इस दौरान मुख्यालय परिसर के बाहर काफी गहमा गहमी बना रहा. पक्ष विपक्ष के लोग अपने साक्ष्य को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. इस मौके पर बीसीओ अमित कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुधांशु कुमार, निर्वाचन कर्मी अभय पाठक, ओम प्रकाश सिंह, अखिलेश राय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

क्या बोले अधिकारी

विभिन्न पैक्स से प्राप्त दावा आपत्ति के आवेदनों के आलोक में सभी को पत्र निर्गत किया गया था. जिनकी मौजूदगी में समस्या सुनी गयी. सभी ने अपना-अपना पक्ष रखा. इस दौरान संबंधित पैक्स इकाई के तरफ से कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया. सहकारिता विभाग के नियमानुकूल नियमावली 717 एवं 1633 को ध्यान में रखते हुए इन सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सिद्धार्थ कुमार, बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, राजपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें