23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरलीगंज के पास ओमएचआई टूटा, करीब ढाई घंटा सहरसा-पूर्णिया रेलखंड बाधित

बनमनखी से सहरसा होते अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब हुई.

सहरसा मुरलीगंज के पास ओवरहेड तार टूटने की वजह से सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर करीब ढाई घंटा से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा-पूर्णिया पैसेंजर सहित कई ट्रेन घंटे विलंब हुई. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 6:15 बजे पूर्णिया-सहरसा रेलखंड के मुरलीगंज के पास किलोमीटर संख्या 84 स्थित ओवरहेड तार टूट जाने से ट्रेनों के परिचालन में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. इस दौरान बनमनखी से सहरसा होते अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ढाई घंटा विलंब हुई. सहरसा-पूर्णिया पैसेंजर ट्रेन सहित इस रेलखंड पर करीब सुबह 8:30 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए. ………………………………………………………………………….. आज से रोजाना सहरसा-पाटलेपुत्र पुणे सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन होगा शुरू यात्रियों के सफर में अप और डाउन में करीब 3 घंटे का होगा अंतर दानापुर से सहरसा 8 घंटा 30 मिनट का होगा सफर 12149-12150 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रैक से होगा सहरसा से दानापुर तक स्पेशल के रूप में परिचालन 03350-49 नये नंबर से चलेगी सहरसा-दानापुर स्पेशल सहरसा 12149/50 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन अब सहरसा से गुरुवार को स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू हो जायेगा. पूर्व मध्य रेल द्वारा दानापुर और सहरसा के बीच पुणे से दानापुर आने के बाद यह ट्रेन नये नंबर के साथ 03349/50 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल बनाकर इसका परिचालन होगा. लेकिन अप और डाउन में स्पेशल ट्रेन के परिचालन में काफी अंतर किया गया है. दानापुर से सहरसा आने में यह ट्रेन काफी समय लेगी. अप ट्रेन की तुलना में डाउन ट्रेन यानी दानापुर से सहरसा आने के क्रम में यह ट्रेन 3 घंटे अधिक समय लेगी. यह ट्रेन पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर में भी रुकेगी. 3 घंटा अधिक लेगी समय 03349 बनकर सहरसा से यह ट्रेन पाटलिपुत्र के लिए दोपहर 3:45 में खुलेगी और रात्रि 9:30 पर दानापुर पहुंचेगी. करीब 5:30 घंटा में यह ट्रेन सहरसा से दानापुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में दानापुर से यह ट्रेन सुबह 4:30 पर खुलेगी और सहरसा जंक्शन दोपहर 1:00 बजे पहुंचेगी. यानी करीब 8 घंटा 30 मिनट दानापुर से सहरसा दूरी तय करने में लगेगी. यानी दानापुर से सहरसा 8 घंटे 30 मिनट का सफर होगा. – 03350 दानापुर से प्रतिदिन 24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक 38 ट्रिप – 03349 सहरसा से प्रतिदिन 24 अक्तूबर से 30 नवंबर तक 38 ट्रिप – यह गाड़ी 12149/50 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के रैक से चलेगी …………………………………………………………………………. 31 अक्तूबर और 5 नवंबर दो ट्रिप चलेगी सहरसा-अमृतसर छठ स्पेशल सहरसा सहरसा से अमृतसर छठ स्पेशल दो ट्रिप चलेगी. वहीं अमृतसर से सहरसा भी छठ स्पेशल दो ट्रिप चलायी जायेगी. 04661 सहरसा-अमृतसर छठ स्पेशल 31 अक्तूबर और 5 नवंबर को सहरसा जंक्शन से खुलेगी. यह ट्रेन सहरसा जंक्शन से सुबह 10:00 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 6:20 पर अमृतसर पहुंचेगी. वहीं 04662 अमृतसर सहरसा छठ स्पेशल 29 अक्तूबर और 3 नवंबर को अमृतसर से सहरसा के लिए खुलेगी. अमृतसर से यह स्पेशल ट्रेन रात्रि 8:10 बजे खुलेगी. तीसरे दिन सुबह 5 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. भाया अंबाला कैंट, बरेली, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर होकर रुकते हुए सहरसा पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें