यूडीआईडी परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक बनमा ईटहरी यूडीआईडी परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को बीडीओ गुलशन कुमार झा ने सभी विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि प्रत्येक दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी परियोजना का कार्यान्वयन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. जिसका संचालन राज्य में स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यूडीआईडी कार्ड एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है. प्रखंड के सात पंचायत में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड के लिए चार एवं 5 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय परिसर में ही कैंप आयोजित की जायेगी. इस कैंप में जिला से डॉक्टर की टीम आयेगी. निशक्तता की जांच करके यूनिक नंबर दिया जाएगा. विशेष शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिनका पूर्व से निर्गत हो, पहचान पत्र आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं फोटो मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. बीडीओ ने बताया कि पंचायत के सभी मुखिया को निर्देशित किया गया है कि जो भी दिव्यांगजन हैं, वह ज्यादा संख्या में कैंप में आकर यूडीआईडी कार्ड बनवा ले. ताकि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजना का समय पर लाभ मिल सके. बताते चलें कि सहुरिया पंचायत अंतर्गत बहुअरबा गांव में दर्जनों भर व्यक्ति दिव्यांगता के शिकार हो गये हैं. ऐसे में अब यह कैंप लगने से कार्ड के बन जाने के बाद उन सबों को समुचित लाभ मिल सकेगा. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद तिवारी, पंचायती राज पदाधिकारी पिंकी कुमारी, परियोजना प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक,पीएचसी प्रभारी, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है