14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता में रश्मि को मिला पहला स्थान

जेडी वीमेंस कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.

संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके पांचवें दिन मनोविज्ञान विभाग काउंसेलिंग सेल एवं लायंस इंटरनेशनल क्लब पटना फेमिना ने संयुक्त रूप से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका विषय सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां एवं उन्नत करने के उपाय था. इसमें कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया. छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों में खुद को कमजोर समझना, चिन्ता, अवसाद, छोटी- छोटी बातों को हमेशा उलझे रहना, असफलता आदि की चर्चा की. इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य उन्नत करने के उपाय में सकारात्मक मजबूत भावनात्मक संबंध, माता- पिता से खुलकर बात करना, असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ना आदि पर चर्चा की. प्रथम स्थान रश्मि रंजन, द्वितीय स्थान नंदिनी कुमारी, तृतीय स्थान प्रगति कुमारी ने पाया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ अजीता प्रियदर्शी ने की और डॉ पुष्पा कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो कुमकुम ( इतिहास), डॉ नंदिनी मेहता और डॉ निधि सिन्हा थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है, उनका स्टेज भय कम होता है. मौके पर छात्राएं और शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें