20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े में एलआईसी एजेंट के घर पर चलायी गोली

बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकाल गोली चलाना शुरु कर दिया

चार नकाबपोश बदमाशों के हार्न बजाने पर निकले घर से एसआईसी एजेंट बाल-बाल बचे एजेंट सत्तरकटैया बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव में बुधवार को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने एलआईसी एजेंट के घर पर ताबड़तोड़ चार राउंड गोली चलायी. हालांकि इस घटना में एलआईसी एजेंट सुशील चौधरी बाल बाल बच गए और कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची बिहरा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी बिजलपुर निवासी एलआईसी एजेंट सुशील चौधरी ने बताया कि दिन के लगभग 3:14 बजे दो अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश चार बदमाश घर के मुख्य द्वार पर आकर हॉर्न बजाया. हॉर्न की आवाज सुनते ही जैसे ही घर से निकला, मुझे देखते ही बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकाल गोली चलाना शुरु कर दिया. मैं भागकर घर के अंदर छुप गया. उन्होंने बताया कि ताबड़तोड़ चार राउंड गोली चला बदमाश भाग गया. गोली की आवाज सुन आस पड़ोस के लोगों का भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की सूचना बिहरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे बिहरा पुलिस जांच में जुट गयी. गृहस्वामी के अनुसार पुलिस द्वारा घटना स्थल पर चलायी गयी चार गोली के अगले हिस्सा भी बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी से कोई घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना को लेकर गांव में दहशत फैल गयी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के कारण का खुलासा हो पायेगा. ……………………………………………………………………………. दो वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया बिहरा पुलिस ने बिजलपुर गांव में छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी सह थानाध्यक्ष दयानंद कुमार ने बताया कि कमलेश्वरी यादव एवं भगवान यादव को गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. …………………………………………………………………….. बिना बीडीओ के जानकारी दिए सलखुआ में वार्ड सदस्य का प्रशिक्षण जारी सलखुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी व बीपीआरओ को जानकारी नहीं दिए जाने के बावजूद प्रखंड कार्यालय में ग्राम पंचायत के सदस्यों का प्रशिक्षण बुधवार को तीसरा दिन भी जारी रहा. जब इस संबंध में बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि ट्रेनिंग का मुझे कोई जानकारी नहीं है. सूचना मिलने पर बीडीओ द्वारा पंचायत कार्यपालक सहायक अमित कुमार से पूछने पर उसने बताया गया कि जिला से पत्र आया था. जिस पर प्रशिक्षण लिया जा रहा है. नाश्ता खाना सहरसा से ही आया. बीडीओ ने कहा इस संबंध में इसमें संलिप्त कर्मी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें