21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगरूडीह में एक घर से 30 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त

करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार व एफएसटी के अभय अशोक हेंब्रम ने बगरूडीह गांव में की छापेमारी.

विद्यासागर. गुप्त सूचना पर करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार व एफएसटी के अभय अशोक हेंब्रम ने बगरूडीह गांव में अवैध तरीके से शराब बेच रहे भरत मंडल के घर में छापेमारी की. दर्जनों लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. बताया कि मंगलवार की देर रात्रि सूचना मिली की बगरूडीह गांव में भरत मंडल अपने घर में शराब का अवैध रूप से भंडारण कर रखा है. घर से सटे अपने दुकान में शराब की बिक्री कर रहा है. पुलिस ने जैसे ही छापेमारी की तो अंधेरे का फायदा उठाकर दुकानदार एवं शराब पी रहे लोग भाग गये. हालांकि उक्त घर की घेराबंदी की गयी. भरत मंडल घर के एक कमरे से डीप फ्रीजर में तथा फ्रीजर के पास रखे कार्टून से किंगफिशर बीयर 750 एमएल 10 पीस, बैड मोर्निकी केन बीयर 375 एमएल 09 पीस, गॉड फादर केन बीयर 375 एमएल 12 पीस, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल 06 पीस, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल 02 पीस, ब्लेंडर प्राइड 180 एमएल 02 पीस, इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल 04 पीस, इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल 03 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 375 एमएल 04 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 180 एमएल 06 पीस, स्टर्लिंग रिजर्व 750 एमएल 01 पीस, रॉयल स्टेज 375 एमएल 04 पीस, रॉयल स्टेज 750 एमएल 01 पीस, रॉयल स्टेज 180 एमएल 12 पीस, बकार्डी लेमन 375 एमएल 03 पीस, बकार्डी लेमन 180 एमएल 03 पीस लगभग 30 लीटर से ज्यादा बरामद किया गया. घर में उपस्थित लोगों से शराब बीयर के बारे में पूछने पर किसी ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिये. और ना ही शराब से संबंधित कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत किये. तत्पश्चात पुलिस ने बरामद शराब व बीयर का जब्ती सूची बनायी. इस मामले को लेकर करमाटांड़ थाना कांड संख्या-131/24 दर्ज किया गया है. मौके पर एसआइ नीतीश कुमार, विकास कुमार तिवारी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें