Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीज हर दिन बढ ही रहे हैं. बुधवार को 7 नये डेंगू मरीज मिले हैं. यह मरीज मुशहरी, मीनापुर, कटरा, शहरी और कांटी के बताये गये हैं. SKMCH के में डेंगू जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई हैं. वहीं जनवरी से अक्टूबर माह तक जिले में अब तक डेंगू के 163 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन्हें इलाज के बाद स्वस्थ होने पर सभी मरीजों को अलग-अलग तिथियों में घर भेज दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने छिडकाव कराने की बात कही
इधर नये इलाके में डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छिडकाव कराने की बात कही हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार जहां मरीज नहीं थे वहीं इन इलाकों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं. डेंगू के मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं. वह अपने गांव में ही रह रहे हैं. डॉ सुधीर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी ने कहा कि मौसम में कभी गर्मी तो कभी नरमी के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है.
ये भी पढ़ें: पीजी विभागों में 45 नए शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति, पढ़ाई और रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा
डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा छिड़काव
डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए SKMCH और सदर अस्पताल में बेड का एयर कंडीशनर डेंगू वार्ड बनाया गया है. डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा छिड़काव मलेरिया विभाग द्वारा जिन गांवों में डेंगू प्रभावित मरीज में पाए गए हैं उन गांवों में ऐसे मरीजों के घरों के साथ ही उनके आसपास के घरों में भी मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.