बारियातू. पुलिस ने बालुभांग पंचायत के बगमरी टोला निवासी महेंद्र गंझू (पिता स्व गुजर गंझू) के घर पर छापामारी कर एक किलो अफीम व पोस्तदाना बरामद किया है. यह जानकारी बुधवार शाम एसडीपीओ बिनोद रवानी ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बगमरी टोला निवासी महेंद्र गंझू के घर में अफीम व पोस्तदाना होने की सूचना मिली थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा गया. मौके पर से एक किलो से अधिक अफीम तथा तीन किलो से अधिक पोस्तादाना बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक बताया जाता है. मौके पर से पुलिस ने महेंद्र गंझू को गिरफ्तार कर लिया. अफीम के अवैध व्यापार में महेंद्र गंझू के अलावे शिवला निवासी मोजाहिद उर्फ गुड्डू खान (पिता मो सुलेमान) शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में इंस्पेक्टर दीपक बिरुआ, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुअनि रितेश, सआनि सुरेश कुमार सिंह आदि शामिल थे.
पान गुमटी से एक किलो गांजा बरामद
लातेहार. काली मंदिर मोड़ के समीप स्थित पान गुमटी से पुलिस ने एक किलो गांजा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बुधवार दोपहर पान गुमटी में छापामारी की थी. मौके पर पान गुमटी संचालक पिंटू प्रसाद को एक किलो गांजा के साथ पकड़ा गया. इस संबंध में सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है