संवाददाता,जीरादेई. नौतन बाजार में ज्वेलरी लूटकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. रविवार को हुई घटना का खिलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लुटे हुए आभूषण को भी बरामद किया है.एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौतन बाजार में स्थित मनोज सोनार के ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.इस घटना में पांच लोग शामिल थे. फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तारी की गई है.अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी मिथुन कुमार व हथुवा थाना के अनिल राम के रूप में हुई है. उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, छह कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा इनके पास से पुलिस ने 9 जोड़ी पायल ,7 जोड़ी बचकानी पायल, 20 नाक का कील, दो ओम का लॉकेट, एक हनुमान जी का लॉकेट, एक काले रंग का स्प्लेंडर बाइक बरामद की है. .लूटकांड में शामिल दोनों अपराधियों को भेज दिया गया.इस घटना में शामिल अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर अन्य बदमाशों के सुराग मिले हैं.जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.इस मामले में अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है.इसके अलावा पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की आशंका के आधार पर जानकारी एकत्रित कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है