20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM 3rd List: जेएमएम ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, चमरा लिंडा और योगेंद्र प्रसाद को इस सीट से दिया टिकट

JMM 3rd List: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने चमरा लिंडा को बिशुनपुर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं योगेंद्र प्रसाद को गोमिया से उम्मीदवार बनाया गया है.

JMM 3rd List: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है. लिस्ट में चमरा लिंडा को बिशुनपुर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं योगेंद्र प्रसाद को गोमिया से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव को टिकट मिला है. खूंटी से स्नेहलता कन्डूलना को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सिसई से जिगा सुसारण होरो को टिकट दिया गया है.

Jmm 3Rd List
Jmm 3rd list: जेएमएम ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, चमरा लिंडा और योगेंद्र प्रसाद को इस सीट से दिया टिकट 2

लिस्ट जारी कर चुका है जेएमएम

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम अबतक तीन लिस्ट जारी कर चुका है. पहली लिस्ट मंगलवार देर रात को पार्टी ने जारी की थी. इसके बाद बुधवार को जेएमएम ने दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की. दूसरी लिस्ट में जेएमएम ने राज्यसभा सांसद महुआ माजी के नाम पर मुहर लगाई थी. वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. उनका मुकाबला बीजेपी के सीपी सिंह से होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी की गयी है. इससे पहले मंगलवार की रात 35 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गयी थी.

41 उम्मीदवारों का नाम की हो चुकी है घोषणा

झामुमो ने अपनी तीन लिस्ट में अबतक कुल 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 35 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. हेमंत सोरेन को बरहेट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गांडेय से कल्पना सोरेन प्रत्याशी बनायी गयी हैं. दूसरी लिस्ट में महुआ माजी का नाम है जो रांची से चुनाव लड़ रही है. वहीं तीसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए है. बता दें, झारखंड में दो चरणो में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनता होगी.

बरहेट – हेमंत सोरेन
राजमहल – एमटी राजा
बोरियो – धनंजय सोरेन
महेशपुर – स्टीफन मरांडी
शिकारीपाड़ा -आलोक सोरेन
नाला – रविन्द्रनाथ महतो
दुमका – बसंत सोरेन
मधुपुर – हफीजुल हसन
सारठ – उदय शंकर सिंह
गाण्डेय – कल्पना मुर्मू सोरेन
गिरिडीह – सुदिव्य कुमार
डुमरी – बेबी देवी
चंदनक्यारी – उमाकांत रजक
टुण्डी – मथुरा प्रसाद महतो
बहरागोड़ा – समीर मोहंती
घाटशिला – रामदास सोरेन
पोटका – संजीव सरदार
जुगसलाई – मंगल कालिन्दी
चाईबासा – दीपक बिरूवा
ईचागढ़ – सबिता महतो
मझगांव – निरल पूर्ति
मनोहरपुर – जगत मांझी
खरसावां – दशरथ गागराई
तमाड़ – विकास गुंडा
तोरपा – सुदीप गुड़िया
गुमला – भूषण तिर्की
लातेहार – वैद्यनाथ राम
गढ़वा – मिथिलेश कुमार ठाकुर
जमुआ – केदार हाजरा
भवनाथपुर – अनंत प्रताप देव
सिमरिया – मनोज चन्द्रा
सिल्ली – अमित महतो
बरकट्ठा – जानकी यादव
धनवार – निजामुद्दीन अंसारी
लिट्टीपाड़ा – हेमलाल मुर्मू
चमरा लिंडा
योगेंद्र प्रसाद
सुखराम उरांव
स्नेहलता कन्डूलना
जिगा सुसारण होरो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें