सूर्यगढ़ा. बुधवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्य पार्षद रूपम देवी एवं उपमुख्य पार्षद पार्षद बालेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर एवं नारियल तोड़कर इन योजनाओं का शिलान्यास किया. वार्ड संख्या तीन में 18 लाख 22 हजार 800 के प्राक्कलन राशि से एनएच 80 से लेकर ललन तांती के घर तक आरसीसी नाला का निर्माण होना है. यहां वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार मौजूद रहे. इधर, वार्ड संख्या 5 में 18 लाख 10 हजार 500 की प्राक्कलन राशि से मनोज झा के घर से संजय यादव के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण होना है. मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति दी जायेगी. आने वाले कुछ महीनो में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में विकास की रूपरेखा और स्पष्ट हो जायेगी. उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह ने कहा कि नवगठित सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में आपसी तालमेल की कमी के कारण विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने में थोड़ी परेशानी हुई. 3 साल बीत जाने के बाद अब नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य दिखने लगा है. नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जाएगा. मौके पर मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार,मोहित कुमार, पवन कुमार सिंह, रमाशंकर सिंह, मोहम्मद रिजवान राइन, वार्ड संख्या 5 की पार्षद रंजन कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नागेश्वर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है