लखीसराय. बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में पथ निर्माण विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर मुहर लगायी गयी. इन योजनाओं में लखीसराय में किऊल नदी पर नये पुल का निर्माण, गुणसागर से सलौंजा और मातासी से बल्लोपुर-तरहारी तक नयी सड़कों का निर्माण शामिल हैं. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किऊल नदी पर नये पुल का निर्माण लखीसराय की जनता की एक बहुप्रतीक्षित मांग थी. इस मांग पर संज्ञान लेते हुए हमने राज्य उच्च पथ संख्या आठ से किऊल नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. इससे यातायात की सुगमता तो होगी ही साथ ही पूरे लखीसराय जिले की आर्थिक गतिविधियों पर व्यापक असर पड़ेगा. इस पुल के अलावा सरकार ने बांका, जमुई एवं अररिया जिलों में भी नये पुल निर्माण को अपनी स्वीकृति दी है. इन चारों पुलों के निर्माण में 175 करोड़ 28 लाख 91 हजार रुपये की लागत अनुमानित है तथा अगले तीन वर्षों के भीतर इनका निर्माण पूरा करा लिया जायेगा. सिन्हा ने आगे बताया कि कैबिनेट की बैठक में लखीसराय में गुणसागर से सलौंजा एवं मतासी से बल्लोपुर-तरहारी तक नये पथों के निर्माण को भी मंजूरी दी गयी है. 59 करोड़ 56 लाख 85 हजार रुपये की अनुमानित लागत वाले गुणसागर-सलौंजा मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मतीकरण से सरसंडा, खैरमा, बछरावां, सेठना के साथ पूरे लखीसराय के लोगों की आपस में संपर्कता बढ़ेगी साथ ही इससे सिमरिया के प्रसिद्ध महादेव मंदिर तक आवागमन भी बेहद आसान हो जायेगा. वहीं 38 करोड़ 70 लाख 45 हजार रुपये की अनुमानित राशि से बनने वाले मातासी एनएच -333 ए -बल्लोपुर-तरहारी पथ के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को व्यापक लाभ मिलेगा. चूंकि यह सड़क कृषि क्षेत्र से होकर गुजरती है, इसलिए इसके निर्माण से कृषि उत्पादों की बाजार तक सुगम और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित होगी. निश्चित रूप से इसका लाभ इलाके की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को मिलेगा इन दोनों ही सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण आगमी 3 वर्षों के भीतर करा लिया जायेगा. जमुई जिले में 41 करोड़ 97 लाख 95 हजार रुपये की लागत से राज्य उच्चपथ संख्या- आठ पर अवस्थित कुमार से बल्लोपुर तक पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कराया जायेगा. जिससे नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई के आमलोगों की संपर्कता में गुणात्मक बदलाव आयेगा. इससे जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, बैंक और बाजार तक ग्रामीण आबादी की पहुंच काफी बेहतर हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है