इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को चेंबर कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक हुई. बैठक में ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा नहीं देने की उपभोक्ताओं से अपील की गयी. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की. बैठक में व्यापारियों व उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं व समाधान पर चर्चा हुई. खासकर ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन और सामान्य दुकानदारी पर पड़ रहे असर पर चिंता जतायी गयी. चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने एक स्वर में उपभोक्ताओं से यह अपील की कि ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा नहीं दें. इसकी जगह स्थानीय दुकानदारों से सामान को जांच-परख कर उचित मूल्य पर खरीदारी करने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों को भी संतुष्टि होगी कि उन्होंने जो सामान देखा. वही सामान वह अपने साथ खरीद कर घर ले जा रहे हैं. चेंबर के इस अभियान का उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया.
द्वारिकापुरी में दीपावली मिलन समारोह एक को
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है