16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया.

हलसी. प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. स्कूल के एचएम पर आरोप है हलसी प्रखंड अंतर्गत मोहद्दीनगर पंचायत स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय प्रेमडीहा में मध्यान भोजन में गड़बड़ी की जा रही है. इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया. इससे स्कूल में काफी देर तक अफरातफरी मची रही, जिससे पठन-पाठन भी बाधित हुआ. ग्रामीणों ने स्कूल के एचएम जावेद अख्तर पर मध्यान्ह भोजन कम बच्चों को करने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है, 130 बच्चे स्कूल आया था जबकि मात्र 50 बच्चों को भोजन कराया गया. वहीं प्रेमडीहा निवासी मुस्लिम शाह के पुत्र असगर शाह ने बताया कि रसोईया को कम मसाला एवं चावल दिया जाता है. इस संबध में रसोईया परवीन खातून, गुलशन खातून, करीना खातून एवं अजमेरी खातून ने बताया कि प्रधानाध्यापक जावेद अख्तर द्वारा चोरी का आरोप लगाया जाता है एवं हमें शौचालय को साफ सफाई करने को कहा जाता है. शौचालय को साफ सफाई करने पर चावल दिया जायेगा, ऐसा नहीं करने पर चावल कम दिया जाता है और बच्चों को भोजन नहीं पूरी होने पर हमें चोर घोषित कर दिया जाता है. मौके पर उपस्थित एचएम जावेद अख्तर ने बताया कि रसोईया को सही समय से स्कूल आने को कहा जाता है एवं रसोईया द्वारा कच्चा एवं पक्का चावल घर ले जाने के कारण मना करने पर इस तरह के ग्रामीणों के द्वारा स्कूल में हंगामा कराया गया. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एजाज आलम ने बताया कि मामला को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है. जांच के उपरांत कार्रवाई की जायेगी. वहीं मौके पर उपस्थित मोहद्दीनगर मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, मोहम्मद जुम्मन शाह, मोहम्मद इशा शाह, अली हुसैन शाह, सनौर खान एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें