झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेल खंड के नरगंजो-घोरपारण स्टेशन के बीच अप लाइन पोल संख्या 357/31-33 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना झाझा जीआरपी, आरपीफ, कंट्रोल के साथ लोकल थाना को मिली. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी को भेज कर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि घोरपरन-नरगंजो के बीच अपलाइन पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है. शव के पास से किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिला. महिला की पहचान नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पहचान के लिए आसपास के गांव के लोगों को सूचना दी गयी है. उसका फोटो भिजवाया गया है, लेकिन अब तक किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की है.
शिक्षा भवन में शिक्षक की हुई मौत, हृदयाघात की आशंका
जमुई. शिक्षा भवन आये एक शिक्षक की बुधवार को मौत हो गयी. आशंका जताई जा रही है कि हृदयाघात से शिक्षक की जान गयी है. शिक्षक की पहचान अमरनाथ ओझा के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि शिक्षक चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह सीआरसी में पदस्थापित थे. वह किसी काम से बुधवार को शिक्षा भवन आये थे तथा शिक्षा भवन से पीछे के हिस्से में अचानक कि वह जमीन पर गिरे और बेहोश हो गये. जब उन्हें उठाने का प्रयास किया गया, तब उन्होंने आंखें नहीं खोली. बाद में पता चला कि उनकी मृत्यु हो गयी है. घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है.वाहन की ठोकर से बाइक सवार की हुई मौत, परिजनों में कोहराम
जमुई. शहर स्थित डीएम आवास के समीप बुधवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों उसे सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के काला गांव निवासी स्व मानिक यादव का 48 वर्षीय पुत्र नंदलाल यादव है. बताया जाता है कि नंदलाल डायलिसिस कराने बाइक से सदर अस्पताल जा रहा था. इसी दौरान डीएम आवास के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक धक्का दे दिया. इस घटना में वह बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि वाहन घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. नंदलाल की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है