बंजरिया. तुरकौलिया थाने के नवनिर्मित भवन का बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान सदर – 2 एसडीपीओ जितेश पाण्डेय, एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद डीएम, एसपी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने थाना परिसर में पौधारोपण किया.डीएम ने कहा कि नवनिर्मित थाना का भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. थाना में कार्य संपन्न कराने के उद्देश्य से आवश्यक कमरों का निर्माण किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि थाने में पुराने जर्जर भवन में काम करने में असुविधा हो रही थी. नए थाना भवन का निर्माण किया गया है. जी प्लस मॉडल का स्वरूप दिया गया है. भवन निर्माण का काम एक साल पहले 2023 में बिहार पुलिस भवन निर्माण द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से करवाया गया है. भवन में सुरक्षा और आधुनिकता के दृष्टिकोण से इस में सीसी-टीएनएस के साथ-साथ सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गयी है. इससे पुलिस का काम भी स्मार्ट रहेगा. दर्ज एफआईआर सहित अन्य पुलिस मामले ऑनलाइन हो जाएंगे. भवन में इसमें थानाध्यक्ष कक्ष, लेखक कमरा, कम्प्यूटर कक्ष, हाजत समेत अन्य कमरे बने हैं. मौके पर मुफ्सिल सर्किल इंस्पेक्टर अरशद रजा, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया सुनील कुमार टाइगर, सरपंच विजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है