20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: साइबर फ्रॉड मिनटों में गोल कर देता जीवन भर की कमाई

Darbhanga News:साइबर फ्रॉड विभिन्न माध्यम से पढ़े-लिखे लोगों को भी चकमा देकर जीवन भर की कमाई मिनटों में गोल कर देता है.

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार साइबर सुरक्षा और संरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत एमएलएसएम कालेज में सी-डैक एवं इकॉनॉमिक्स ऑफेंस यूनिट बिहार पुलिस द्वारा संगोष्ठी का आयोजन डॉ अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ. इसमें डॉ चौधरी ने कहा कि इंटरनेट ने पूरे विश्व को बस एक क्लिक की दूरी पर लाकर रख दिया है. इसके प्रयोग में काफी सतर्कता की जरूरत है. साइबर फ्रॉड विभिन्न माध्यम से पढ़े-लिखे लोगों को भी चकमा देकर जीवन भर की कमाई मिनटों में गोल कर देता है. कभी-कभी एक अनजान क्लिक सेकेंडों में लाखपति से खाकपति बना सकता है. इससे बचने के लिये सतर्कता जरूरी है.

अंजान लिंक पर नहीं करें क्लिक

कहा कि कभी भी किसी अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करें. निजी डाटा किसी अनजान के साथ या दूरभाष पर शेयर नहीं करें. कॉन्फिडेंशियल जानकारी मोबाइल में नहीं रखें. एप के टर्म कंडीशन को पढ़े बिना एक्सेप्ट नहीं करें और न ही इंस्टाल करें. अन्यथा आपके मोबाइल का निजी डाटा अनवरत हैक होता रहेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा.

बैंक तथा बिजली विभाग नहीं मांगता निजी डाटा

कहा कि बैंक तथा बिजली विभाग आपसे कभी निजी डाटा नहीं मांगता. बिजली या फोन काटने की सूचना फोन पर नहीं देता है. इससे संबंधित कोई भी फोन कॉल्स आये तो उसे नजरअंदाज करें. कहा कि आजकल एक नया ट्रेंड मार्केट में है. वरीय अधिकारी की तस्वीर लगाकर, अलग-अलग तरीके से लोगों से ठगी की जा रही है. कहा कि छोटी-छोटी सतर्कता बरतकर और समाज में जागरूकता फैलाकर आप साइबर सुरक्षा से खुद के साथ अन्य को भी बचा सकते हैं. मौके पर डॉ कुमार नरेंद्र नीरज, डॉ कुमुद कुमारी, डॉ जेबा प्रवीण, डॉ उदय कुमार साह, डॉ सुजीत कुमार साफी, डॉ मनोज कुमार वर्मा, सी-डैक के सुशील कुमार यादव आदि ने भी सुझाव रखा.

डिजिटल युग में तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध, जागरूकता आवश्यकदरभंगा. छात्राओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर लनामिवि के जुबिली हाल में सी- डेक पटना और आर्थिक अपराध यूनिट, बिहार पुलिस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें डब्लूआइटी के निदेशक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. इस दिशा में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. इससे पूर्व निदेशक प्रो. मिश्रा ने बिहार पुलिस के विशाल कुमार सिंह, नवीन कुमार, मनीष कुमार, सुनीता कुमारी, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टार्टअप सेल के सूर्य प्रकाश का स्वागत किया. साइबर सुरक्षा विषय पर विशाल कुमार सिंह ने छात्राओं को व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने की जानकारी दी. बताया कि किस प्रकार वे साइबर हमलों से बच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें