कोलकाता.
तकनीक की मदद से बिना जानकारी के एक कारोबारी के बैंक अकाउंट से 14 लाख 8 हजार रुपये अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेने के आरोप में लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने शातिर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अभिषेक साव, शबीर आलम, रूपेश कुमार, अभिजीत प्रसाद और अमृत चटर्जी है. इनसे पूछताछ के बाद एक बैंक अकाउंट में ठगी की राशि में से जमा किये गये 7.50 लाख रुपये ब्लॉक करने में पुलिस को सफलता मिली है. पीड़ित कंपनी के मालिक ने बहूबाजार थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी के बिना उनके बैंक अकाउंट से किसी ने अन्य अकाउंट में 14 लाख 8 हजार रुपये कुछ अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया. यह राशि अन्य अकाउंट में ट्रांसफर होने के पहले उन्हें किसी भी तरह का कोई मैसेज या मोबाइल में ओटीपी भी नहीं मिला था. बैंक में इसकी जानकारी देने के बाद बैंक की तरफ से भी बहूबाजार थाने में गत जून महीने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने जिन बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर की गयी थी, उसे सुराग बनाकर इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है