सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश से भारी मात्रा में झारखंड लायी जा रही अवैध शराब जब्त की गयी है. रमना थाना पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह जांच अभियान के दौरान लगभग 3.29 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. रमना थाना कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर नगर उंटारी के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आपराधिक गिरोह के सदस्य अपने लग्जरी गाड़ी से अंग्रेजी शराब की खेप उतर प्रदेश से तस्करी के उद्देश्य से लेकर आनेवाले हैं. उक्त सूचना के आधार पर एफएसटी टीम के दंडाधिकारी विकास कुमार, पुलिस बल एवं सशस्त्र बल की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग-343 स्थित करचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक गाड़ी को रोककर उसकी जांच की गयी. इसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पायी गयी. यह शराब पटना जिला के नौबतपुर निवासी चालक करण कुमार व बिहार के नालंदा निवासी सन्नी कुमार लेकर आ रहे थे. इसका कागजात मांगने पर उन्होंने कोई कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद शराब जब्त करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया गया. जब्त शराब में ब्लेंडर प्राइड 113 पीस, रेड लेबल 49 पीस, बांबे स्पॉयलर 10 पीस, रॉयल चैलेंज 57 पीस, रॉयल स्टैज 127 पीस, बकार्डी लेमन 18 पीस और मैजिक मोमेंट 95 पीस शामिल है. इस अभियान में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व अवैध रूप से शराब बिक्री किये जाने के सूचना पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त कर अशोक कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है