पीरो.
बिहार विधानसभा की रिक्त पड़ी तरारी सीट के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सिकंदर कुमार एवं समता मूलक समाज के रमेश चंद्र रवि ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. दोनों उम्मीदवारों निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष एक-एक सेट में पर्चा दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी सिकंदर कुमार गाजे-बाजे व जुलूस के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. नामांकन दाखिल करने के समय उनके साथ बसपा के कई नेता भी मौजूद थे. तरारी विधान उपचुनाव के लिए अबतक पांच अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये हैं. इसके पहले भाजपा के विशाल प्रशांत, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के राजू यादव व निर्दलीय अभ्यर्थी लालू प्रसाद यादव नामांकन दाखिल कर चुके हैं. यहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर निर्धारित है. बुधवार को जदयू के बागी संजय शर्मा और जन सुराज की मीना सिंह द्वारा नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क जमा कर नाजिर रसीद कटवाया गया. वैसे निर्दलीय नीलू देवी व चंद्रकांति देवी द्वारा 18 अक्तूबर को ही नाजिर राशिद कटवायी गयी है. बुधवार को भी नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में काफी गहमागहमी देखी गई. इस दौरान यहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी काफी सक्रिय दिखाई दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है