आरा.
जन सुराज ने बेलागंज और तरारी विधानसभा के उपचुनाव में पहले घोषित अपने प्रत्याशियों को बदलने की घोषणा की है. इस संबंध में बुधवार को आरा में एक प्रेस वार्ता में जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया कि बेलागंज से प्रो खिलाफत हुसैन की जगह मो अमजद और तरारी से लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह की जगह किरण सिंह जन सुराज के उम्मीदवार बनाये गये हैं. प्रशांत किशोर ने इस बदलाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो पूर्व उम्मीदवार बनाये गये थे, वो भी हमारे साथ ही मंच पर बैठे हैं. यह दिखाता है कि पार्टी में पारदर्शिता और एकता है. उन्होंने बताया कि तरारी के पूर्व उम्मीदवार कृष्ण सिंह का नाम यहां की मतदाता सूची में नहीं, बल्कि नोएडा की मतदाता सूची में था. हमने प्रशासन से आग्रह किया था कि उनका नाम तरारी की सूची में जोड़ा जाये, लेकिन प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए इसे अस्वीकार कर दिया. इसके बाद किरण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. बेलागंज के बारे में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि पहले मो अमजद ने पहले खुद सुझाव दिया कि उनकी जगह प्रो खिलाफत हुसैन चुनाव लड़ें. बाद में जनता और पार्टी के दबाव के चलते मो अमजद ने खुद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है