गया. इमामगंज व बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों व बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जानकारी के अनुसार, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से स्वाधीनता पार्टी से नीलम कुमारी और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से प्रभात निरंजन ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से किसान संघर्ष समिति से मन्जय कुमार, समाजवादी लोक परिषद से मुन्ना कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) जितेंद्र यादव और राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा से अभिषेक कुमार ने नामांकन किया. वहीं, अब तक इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के नौ प्रत्याशियों और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है. वहीं, 18 अक्तूबर से नामांकन प्रारंभ होने के बाद बुधवार तक इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों व बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुके हैं. शुक्रवार यानी 25 अक्तूबर को नामांकन की आखिरी तिथि निर्धारित की गयी है.
आज कई प्रत्याशियों का होगा नामांकन
जानकारी के अनुसार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी गुरुवार को नामांकन करेंगी. वहीं, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी और राजद प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ यादव नामांकन करेंगे. इधर, डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देश पर इमामगंज व बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेंटरों सहित अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है