नवादा कार्यालय. शूटिंग में आरएमडब्ल्यू कॉलेज की बेटियों व केएलएस के लड़कों का जलवा रहा. महिला वर्ग में कॉलेज की छात्राओं ने सभी मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि केएलएस कॉलेज ने पुरुष वर्ग में दुसरे और तीसरे स्थान पर जीत हासिल की. बुधवार को केएलएस कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अंतर्गत अतंर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरूआत केएलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव ने कॉलेज संस्थापक कन्हाई लाल साहू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर आरएमडब्ल्यू के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे. प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए खिलाडियों का हौसला बढाया. मंच का संचालन डॉ एम जेड शहजादा ने किया एवं अपने संबोधन के दौरान प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित नियावली के बारे में बताया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ अभिषेक आशिष, डॉ राजीव कुमार, मनोज कुमार व डॉ मुकेश कुमार ने कुशलता पूर्वक कार्य अंजाम दिया. विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा प्रतियोगिता के अन्त में पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. महिला वर्ग में आरएमडब्ल्यू के मानशी जैन ने प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर रागिनी कुमारी और तीसरे स्थान पर लाडली कुमारी रही. खुशी की बात यह रही की कॉलेज की लड़कियों ने लड़कों से भी अधिक अंक हासिल करके विजेता बने. बेटियों के हाथों में रायफल और निशाना लगाती बेटियों का जलवा देखने को मिला. पुरुष वर्ग में आरएलएसवाइ कॉलेज औरंगाबाद के प्रदीप कुमार पहले स्थान पर, केएलएस कॉलेज नवादा के राहुल कुमार दूसरे स्थान पर, केएलएस कॉलेज नवादा के कृष्णा कुमार रजक तीसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. शिक्षकों व कर्मियों का रहा साथ प्रतियोगिता का सफल संचालन केएलएस कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ पदमा प्रावोध ने अपने नेतृत्व में कराया. जिसके लिये प्राचार्य डॉ शैलज श्रीवास्तव ने उन्हें सहृदय धन्यवाद दिया. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक डॉ सुरेश साहा, डॉ आशिष कुमार कुंडू, मो आजम, अशोक कुमार गुप्ता, डॉ साधना कुमारी, डॉ सरीता कुमारी, कॉलेज के प्रधान सहायक मणिभूषण, राममोहन, मनोहर प्रसाद यादव, अशोक कुमार पाण्डे, देव प्रकाश देव एवं फोटोग्राफर मो जावेद एकबाल सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है