10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहर में डूबने से अधेड़ की गयी जान

प्रखंड क्षेत्र के उत्तरसेरथु गांव में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी 40 वर्षीय राजू मांझी मजदूरी कर गांव स्थित आहर में हाथ पैर धोने गया.

काको. प्रखंड क्षेत्र के उत्तरसेरथु गांव में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी 40 वर्षीय राजू मांझी मजदूरी कर गांव स्थित आहर में हाथ पैर धोने गया. इसी बीच पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि मृतक को पानी में तैरना नहीं आता था. उसी कारण वह डूब गया. वहीं मृत्यु की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शब को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रंजय कुमार सिंह उर्फ सप्पू सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसके परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

शकुराबाद बाजार में दो गुटों में हुई मारपीट

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद बाजार में दो गुट के बीच हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से कुंदन कुमार व दूसरे पक्ष से आरिफ अंसारी बताया जाता है. दोनों घायल शकुराबाद बाजार के निवासी बताए जाते हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया गया, गंभीर रूप से घायल कुंदन कुमार को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर टीका-टिप्पणी को लेकर दोनों ओर से विवाद बढ़ा और बुधवार की रात दोनों पक्ष आपस में उलझ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें