23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: चंदनकियारी विस के प्रत्याशी अमर बाउरी 24 अक्तूबर को करेंगे नामांकन, हिमंता बिस्वा सरमा की होगी सभा

BOKARO NEWS: चास डीएसपी ने जेल मोड़ स्थित नामांकन सभास्थल का किया निरीक्षण, मैदान में खड़े भारी वाहनों को हटाने का दिया निर्देश

चास, विधानसभा चुनाव को लेकर चास अनुमंडल कार्यालय में बोकारो व चंदनकियारी विस के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. 24 अक्तूबर को चंदनकियारी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी नामांकन करेंगे. इसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की सभा आहूत है. नामांकन व सभा में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. डीएसपी ने सभा स्थल के मैदान में खड़े भारी वाहनों को हटाने का निर्देश दिया. कहा कि नामांकन में आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के सुविधा को देखते चास जोधाडीह मोड़ से कुर्रा मोड़ तक सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने का निर्देश दिया गया है. जिससे लोगो को आवागमन करने में परेशानी ना हो. सुबह 10 बजे के बाद पुरुलिया से आने वाले भारी वाहनों की इंट्री बंद रहेगी. भाजपा के बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय भी सभास्थल पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुरुवार को अमर कुमार बाउरी व शुक्रवार को बोकारो विधानसभा से बिरंची नारायण नामांकन करेंगे. श्री बाउरी के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, धनबाद सांसद ढुलू महतो, पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो सहित भाजपा नेता शामिल होंगे. मौके पर भाजपा नेता उपेंद्र पांडे, झारखंड महथा, परितोष राय, अनूप पांडे, प्रहलाद महतो, राजेश्वर तुरी, मुटुकधारी राय, राजेश तुरी, अमर सेन सहित अन्य उपस्थित थे.

बोकारो विस के लिए तीन व चंदनकियारी के लिए एक ने खरीदा नामांकन प्रपत्र

बोकारो, विधानसभा चुनाव के तहत बोकारो विधानसभा क्षेत्र से तीन व चंदनकियारी विस क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन प्रपत्र खरीदा. हालांकि, नामांकन प्रपत्र किसी ने भी दाखिल नहीं किया. बोकारो विस के लिए तपन कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), अमरेंद्र कुमार झा, निर्दलीय डॉ महेंद्र प्रसाद रजक, निर्दलीय व चंदनकियारी विस के लिए ममता खेत्रपाल, बीएमपी ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें