12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: हजारीबाग रोड होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द

Giridih News: ओडिशा व पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के मद्देनजर रेलवे काफी गंभीर है. इस रूट से चलने वाली कई रेलगाड़ियां का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसमें हजारीबाग रोड से होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें शामिल हैं.

ओडिशा व पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तूफान ‘दाना‘ के मद्देनजर रेलवे काफी गंभीर है. इस रूट से चलने वाली कई रेलगाड़ियां का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसमें हजारीबाग रोड से होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनें शामिल हैं. इसकी जानकारी धनबाद मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. बताया कि रेलवे ने 12 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है. इसमें 24 अक्तूबर को खुलने वाली ट्रेन संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल, 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, 18420 जयनगर-पुरी, 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी, 25 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली तेजस राजधानी, 15227 एसएमवीबी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 23 अक्तूबर को ट्रेन संख्या 12802 नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 24 अतक्तूबर को ट्रेन संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस, 25 ट्रेन संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें