गोमिया. गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पीछे सूरज साव की कबाड़ी दुकान में बुधवार की देर शाम को उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली और अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर यहां कार्रवाई की गयी. मौके से 375 एमएल की 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 50-50 लीटर के दो एल्युमिनियम कैन में तैयार नकली शराब, छह जर्किन में 350 लीटर कच्चा स्प्रिट सहित विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, लोगो व होलोग्राम बरामद किये गये. हरियाणा और पंजाब समेत अन्य राज्यों के फॉर सेल का होलोग्राम सहित भारी मात्रा में खाली बोतलें और ढक्कन भी मिले. मौके से दो मोटरसाइकिलें (Jh09AI 9087 और Jh0940328) को भी बरामद किया है. कबाड़ी दुकान का संचालक सूरज साव फरार हो गया. छापेमारी का नेतृत्व गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता एवं उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार पाल ने किया. मौके पर सब-इंस्पेक्टर महेश कुमार दास, एएसआइ सूरज प्रसाद और सतेन्द्र बैठा समेत पुलिसकर्मी रामाश्रय राम, जलील अंसारी और निरल खालको आदि शामिल थे.
चंद्रपुरा में 20 हजार की अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार : चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा थाना की पुलिस ने बिरसा मार्केट में एक झोपड़ीनुमा दुकान में छापेमारी कर अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा. पकड़े गये राजकुमार प्रसाद की निशानदेही पर करीब 20 हजार रुपये के बियर व अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है